COVID-19 के मुश्तबा इन ग़ैरमुल्की मुसाफिरीन को करीब दो हफ्ते पहले पकड़ा गया था. इन सभी लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया था. इन सभी को लोकबंधु हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है
Trending Photos
लखनऊ : योगी हुकूमत ने ग़ैरमुल्की नागरिकों के पासपोर्ट कर जब्त करने के आदेश दिए हैं. यूपी के लखनऊ में कोरोना वायरस के मुश्तबा ग़ैरमुल्की नागरिकों के पासपोर्ट जब्त होंगे. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोरा को इन विदेशियों के ऊपर खास नज़र रखने की जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि COVID-19 के मुश्तबा इन ग़ैरमुल्की मुसाफिरीन को करीब दो हफ्ते पहले पकड़ा गया था. इन सभी लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया था. इन सभी को लोकबंधु हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है . इस मामले की जांच संबंधित थाने इंस्पेक्टर इंचार्ज कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इन कोरोना मुश्तबा ग़ैरमुल्कियों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री की पूरी जानकारी जुटाएं.
जान लें कि यूपी के वज़ारते सेहत के सबब यूपी में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. इनमें से अब तक 483 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए. जबकि 8836 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इसके अलावा 22,897 लोगों को 28 दिन के ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है.
Watch Zee Salaam Live TV