टॉप करने वाले हर क्लास के 10-10 तलबा की जिलेवार लिस्ट मांगी गई है. उनके वालिदैन से बैंक डिटेल भी मंगवाई गई है.
Trending Photos
)
लखनऊ: योगी हुकूमत मदरसा बोर्ड के टॉपर्स के लिए कुछ खास करने जा रही है. टॉप करने वाले स्टूटेंड्स की डिटेल हुकूमत ने मांगी है. हुकूमत की जानिब से उन्हें एक लाख रुपये और टैबलेट दिया जाएगा. बोर्ड का रिजल्ट आने पर मेहकमा अकलियती ने एज़ाज़ी रकम का ऐलान किया था. अब ये रकम स्टूडेंट्स के अकाउंट में डालने के लिए उनसे डिटेल मांगी गई है.
टॉप करने वाले हर क्लास के 10-10 तलबा की जिलेवार लिस्ट मांगी गई है. उनके वालिदैन से बैंक डिटेल भी मंगवाई गई है. यूपी बोर्ड की तरह पहली बार मदरसा बोर्ड के टॉपर्स स्टूडेंट्स को हुकूमत एज़ाज़ी रकम देने जा रही है. एज़ाज़ के तहत टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और तारीफी सर्टिफिकेट प्रदान करेगी. इतना ही नहीं टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क की भी तामीर की जाएगी.
मदरसा तालीमी काउंसिल के ज़रिए चलाए जा रहे सेकेंड्री (हाईस्कूल), सीनियर सेकेंड्री (इंटरमीडिएट), कामिल (ग्रेजुएशन) व फाजिल (पोस्ट ग्रेजुएशन) इम्तिहानात के नतीजे इस बार बेहतर रहे. इस इम्तिहान के लिए जिले से कुल 4767 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था. इम्तिहान में 3869 स्टूडेंट्स इम्तिहान में शामिल हुए. 3839 स्टूडेंट्स पास हुए थे. फाजिल इम्तिहान में जिले का रिजल्ट सौ फीसद रहा.
सूबाई हुकूमत सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल व फाजिल के दस-दस यानी कुल 40 स्टूडेंस्ट को एक-एक लाख रुपये व टैबलैट दिया जाएगा. इसके साथ सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के मैथ, साइंस व कंप्यूटर सब्जेक्ट्स के तीन-तीन यानी कुल 18 स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रुपये, टैबलेट व तारीफी सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Zee Salaam LIVE TV