योगी के एक और मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी को हुआ कोरोना, ट्वीट के ज़रिए दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam735489

योगी के एक और मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी को हुआ कोरोना, ट्वीट के ज़रिए दी जानकारी

उन्होंने बताया है कि वे अस्पताल में दाखिल होने जा रहे हैं और अपील की है कि वे सभी लोग अपनी जांच कराएं जो पिछले कुछ दिनों में उनके राब्ते में रहे हों.

योगी के एक और मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी को हुआ कोरोना, ट्वीट के ज़रिए दी जानकारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी कोरोना तेज़ी से बढ़ता जा रहै. यहां तक कि योगी हुकूमत के वुज़रा (Ministers) लगातार कोरोना के शिकार होते जा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि योगी कैबिनेट के एक और वज़ीर भूपेंद्र सिंह चौधरी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने और आइसोलेशन में रहने की जानकारी दी है.

उन्होंने बताया है कि वे अस्पताल में दाखिल होने जा रहे हैं और अपील की है कि वे सभी लोग अपनी जांच कराएं जो पिछले कुछ दिनों में उनके राब्ते में रहे हों. 

बता दें कि इससे पहले भी योगी हुकूमत के कई वज़ीर कोरोना वायरस से मुतास्सिर हो चुके हैं. गुज़िश्ता दिनों उदयभान सिंह और अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अब तक करीब योगी हुकूमत के 6 से ज्यादा वज़ीर कोरोना वायरस की ज़म में आ चुके हैं.

इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते ही उत्तर प्रदेश के दो वुज़रा की मौत भी हो चुकी है. जिनमें कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का का नाम शामिल है. इन दोनों का इंतेकाल कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद हुआ. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;