उन्होंने बताया है कि वे अस्पताल में दाखिल होने जा रहे हैं और अपील की है कि वे सभी लोग अपनी जांच कराएं जो पिछले कुछ दिनों में उनके राब्ते में रहे हों.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी कोरोना तेज़ी से बढ़ता जा रहै. यहां तक कि योगी हुकूमत के वुज़रा (Ministers) लगातार कोरोना के शिकार होते जा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि योगी कैबिनेट के एक और वज़ीर भूपेंद्र सिंह चौधरी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने और आइसोलेशन में रहने की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि वे अस्पताल में दाखिल होने जा रहे हैं और अपील की है कि वे सभी लोग अपनी जांच कराएं जो पिछले कुछ दिनों में उनके राब्ते में रहे हों.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020
बता दें कि इससे पहले भी योगी हुकूमत के कई वज़ीर कोरोना वायरस से मुतास्सिर हो चुके हैं. गुज़िश्ता दिनों उदयभान सिंह और अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अब तक करीब योगी हुकूमत के 6 से ज्यादा वज़ीर कोरोना वायरस की ज़म में आ चुके हैं.
इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते ही उत्तर प्रदेश के दो वुज़रा की मौत भी हो चुकी है. जिनमें कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का का नाम शामिल है. इन दोनों का इंतेकाल कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद हुआ.
Zee Salaam LIVE TV