नाके पर खड़े पुलिस मुलाज़िम ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो शख्स ने गाड़ी रोकने के बजाए रफ्तार और तेज़ कर दी और SI मुल्ख राज पर गाड़ ही चढ़ाने की कोशिश की.
Trending Photos
जालंधर: मुल्क में पुलिस मुलाज़िमीन पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में पंजाब के पटियाला में SI हरजीत सिंह का हाथ काटने की वारदात सामने आई थी. इसके बाद पंजाब के जालंधर में एक बार में पुलिस मुलाज़िमीन को कुचले की कोशिश की गई. जालंधर शहर के मॉडल टाउन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने SI को कुचलने की कोशिश की. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Punjab के जालंधर में ASI पर की एक शख्स ने कार चढ़ाने की कोशिशhttps://t.co/USxkZpSWMr pic.twitter.com/HiPwRnwNN3
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) May 2, 2020
दरअसल नाके पर खड़े पुलिस मुलाज़िम ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो शख्स ने गाड़ी रोकने के बजाए रफ्तार और तेज़ कर दी और SI मुल्ख राज पर गाड़ ही चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद SI ने अपना बचाव करते हुए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए. इतना ही नहीं शख्स उसके बावजूद ASI को गाड़ी के बोनट पर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया और कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी रोकी. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार है. गाड़ी ड्राइवर की शनाख्त अनमोल मेहमी को तौर पर हुई है.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी कि अनमोल मेहमी को गिरफ्तार कर उसके और उसके वालिद परमिंदर कुमार के खिलाफ महामारी एक्ट और डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले एक ट्वीट में डीजीपी ने कहा था कार ड्राइवर और उसके वालिद परमिंदर कुमार (गाड़ी के मालिक) के खिलाफ क़त्ल की साज़िश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस के पास ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस है.
Anmol Mehmi&his father Parminder Kumar,also booked under Epidemic Diseases Act& Disaster Management Act.
Anyone endangering safety of the people by breaking curfew, running through Police Check-points or manhandling doctors& other frontline workers will face the music of the law.— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 2, 2020
बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को पंजाब के पटियाला में मुबय्यना निहंगों ने पुलिस मुलाज़िमीन पर हमला कर दिया था और तलवार से एएसआई हरजीत सिंह की कलाई को काटकर अलग कर दिया था. जिसके बाद SI हरजीत सिंह बहादुरी भरे अंदाज़ में अपने कटे हुए हाथ को दूसरे हाथ में लेकर चंडीगढ़ पंहुचे थे और वहां पर डॉक्टरों की सख्त मेहनत के बाद उनके हाथ जुड़ गया है और अब हरकत भी करने लगा है. इसकी जानकारी खुद वज़ीरे आला पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी थी.
Zee Salaam Live TV