जालंधर: कार रोकने को कहा तो SI को टक्कर मार बोनट पर घसीटता ले गया शख्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam675635

जालंधर: कार रोकने को कहा तो SI को टक्कर मार बोनट पर घसीटता ले गया शख्स

 नाके पर खड़े पुलिस मुलाज़िम ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो शख्स ने गाड़ी रोकने के बजाए रफ्तार और तेज़ कर दी और SI मुल्ख राज पर गाड़ ही चढ़ाने की कोशिश की.

जालंधर: कार रोकने को कहा तो SI को टक्कर मार बोनट पर घसीटता ले गया शख्स

जालंधर: मुल्क में पुलिस मुलाज़िमीन पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में पंजाब के पटियाला में SI हरजीत सिंह का हाथ काटने की वारदात सामने आई थी. इसके बाद पंजाब के जालंधर में एक बार में पुलिस मुलाज़िमीन को कुचले की कोशिश की गई. जालंधर शहर के मॉडल टाउन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने SI को कुचलने की कोशिश की. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

दरअसल नाके पर खड़े पुलिस मुलाज़िम ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो शख्स ने गाड़ी रोकने के बजाए रफ्तार और तेज़ कर दी और SI मुल्ख राज पर गाड़ ही चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद SI ने अपना बचाव करते हुए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए. इतना ही नहीं शख्स उसके बावजूद ASI को गाड़ी के बोनट पर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया और कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी रोकी. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार है. गाड़ी ड्राइवर की शनाख्त अनमोल मेहमी को तौर पर हुई है. 

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी कि अनमोल मेहमी को गिरफ्तार कर उसके और उसके वालिद परमिंदर कुमार के खिलाफ महामारी एक्ट और डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले एक ट्वीट में डीजीपी ने कहा था कार ड्राइवर और उसके वालिद परमिंदर कुमार (गाड़ी के मालिक) के खिलाफ क़त्ल की साज़िश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस के पास ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस है.

बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को पंजाब के पटियाला में मुबय्यना निहंगों ने पुलिस मुलाज़िमीन पर हमला कर दिया था और तलवार से एएसआई हरजीत सिंह की कलाई को काटकर अलग कर दिया था. जिसके बाद SI हरजीत सिंह बहादुरी भरे अंदाज़ में अपने कटे हुए हाथ को दूसरे हाथ में लेकर चंडीगढ़ पंहुचे थे और वहां पर डॉक्टरों की सख्त मेहनत के बाद उनके हाथ जुड़ गया है और अब हरकत भी करने लगा है. इसकी जानकारी खुद वज़ीरे आला पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी थी.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;