Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: मगरिबी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से उधार के पैसे मांगने पर एक किसान को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. वारदात स्याना कोतवाली के महाव गांव की है.
परिवार वालों ने बताया कि महीनों पहले कौशेंद्र नाम के शख्स को उधार दिया था. लंबे वक्त से पैसे वापस मांग रहे थे, लेकिन वो हर बार टालता जा रहा था. उसके वालिद से इस बारे में बात की तो वो नाराज़ हो गया और विनोद का कत्ल कर डाला.
वारदात से मुतअल्लिक में एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि विनोद ने मुल्ज़िम कौशेन्द्र को 3 महीने पहले 5 हजार उधार दिए थे. विनोद ने वक्त पूरा होने के बाद पैसे वापस न मिलने पर कौशेंद्र के वालिद से बात की. इसी से खफा होकर विनोद ने फावड़े से हमला कर कत्ल कर दिया. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर लिया है.
Zee Salaam Live TV