शख्स ने कलेक्टर को लिखा खत- चोरी लूट और कत्ल करूंगा, सरकार होगी जिम्मेदार, क्योंकि बेरोजगार हूं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam835033

शख्स ने कलेक्टर को लिखा खत- चोरी लूट और कत्ल करूंगा, सरकार होगी जिम्मेदार, क्योंकि बेरोजगार हूं

लवकुश नगर इलाके के अटकोहा में रहने वाले हर्ष गोस्वामी ने कलेक्टर को लिखित में आवेदन दिया है. हर्ष ने लिखा है कि वह 10वीं पास है. 

शख्स ने कलेक्टर को लिखा खत- चोरी लूट और कत्ल करूंगा, सरकार होगी जिम्मेदार, क्योंकि बेरोजगार हूं

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेरोजगार शख्स ने जिला कलेक्ट्रेट में ऐसी दरख्वास्त दी है जो चर्चा का मौज़ू बन गया है. आप सोच रहे होंगे कि बेरोजगार के ज़रिए कलेक्टर के पास अर्ज़ी देने में ऐसा क्या अजीबोगरीब हो गया कि चर्चा होने लगी. दरअसल, बात ही ऐसी है कि चर्चा होगी क्योंकि युवक ने अपनी बेरोजगारी का हवाला देते हुए कलेक्टर को अर्ज़ी लिख आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की इजाज़त मांगी है.

यह भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी: दिल वाले दुल्हनियां लेने पहुंचे, रोते-रोते वापस लौटे

10वीं और आईटीआई करने के बाद बेरोज़गार है शख्स
लवकुश नगर इलाके के अटकोहा में रहने वाले हर्ष गोस्वामी ने कलेक्टर को लिखित में आवेदन दिया है. हर्ष ने लिखा है कि वह 10वीं पास है. आईटीआई भी कर चुका है लेकिन उसे अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है. हर्ष गोस्वामी ने अपने आवेदन में लिखा है कि कक्षा 10वीं के बाद उसने आईटीआई इस उम्मीद से की थी कि उसे नौकरी मिलेगी लेकिन हालात ऐसे हैं कि उसके जैसे कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, इसकी वजह से चोरी, डकैती, कत्ल और रेप जैसी वारदातें हो रही हैं. 

यह भी पढ़ें: 2 दिन की बच्ची को दुपट्टे में बांधकर सीवर के होल फेंका, फिर इस तरह बची जान

कलेक्टर को लिखा- रोजगार नहीं मिला तो चोरी करूंगा
शख्स ने आगे लिखा है कि यदि उसे रोजगार नहीं मिला तो वह भी चोरी, डकैती, कत्ल और रेप जैसी वारदातें करेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. कलेक्ट्रेट की शिकायत शाखा मे यह अर्ज़ी मिलने के बाद वहां के स्टाफ ने इस पर सील लगाकर जमा तक कर लिया है. हर्ष ने बकायदा अपनी शिकायत की रिसीविंग भी ली है. अब जिला इंतेज़ामिया दावा कर रहा है कि आवेदन देने वाले सख्स से राब्ता कर बातचीत की जाएगी. शासन के कानून के मुताबिक उसे मुनासिब रोजगार दिलाने की कोशिश भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Aadhaar और PAN की तरह अब Voter ID Card भी होगा डाउनलोड, जानिए क्यों है खास

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;