मायनॉरिटी शेयरहोल्डर्स और पब्लिक के हितों का ध्यान रखते हुए ज़ी मीडिया की तरफ से साफ किया गया है कि डॉ. सुभाष चंद्रा और गौतम अडानी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है.
Trending Photos
Zee Media Adani Group: कॉरपोरेट जगत और सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैलाई जा रही है. कुछ सट्टेबाज ये खबर फैला रहे हैं कि अडानी ग्रुप की अदानी एंटरप्राइजेज और ज़ी मीडिया के बीच हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कैश में डील हुई है. इसके लिए गौतम अडानी और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि, Zee Media ऐसी किसी भी खबर का खंडन करता है. यह खबरें पूरी तरह बेबुनियाद और झूठी हैं. दोनों ग्रुप के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है.
अनुचित स्टॉक ट्रेडिंग की आशंका
मायनॉरिटी शेयरहोल्डर्स और पब्लिक के हितों का ध्यान रखते हुए ज़ी मीडिया की तरफ से साफ किया गया है कि डॉ. सुभाष चंद्रा और गौतम अडानी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है. ऐसी अटकलों से कुछ अनुचित स्टॉक ट्रेडिंग हो रही है, और हम इसके पीछे एक दुर्भावना को महसूस करते हैं.
ज़ी मीडिया के ऑफिशियल स्पॉकपर्सन ने कहा हमने मार्केट रेगुलेटर SEBI से ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जांच की मांग की है. ज़ी मीडिया ने पहले भी इन खबरों का खंडन किया था. फिर भी कुछ सट्टेबाज ऐसी अफवाह फैला रहे हैं. बता दें, हाल ही में प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रोमोटर्स ने शेयर वारंट के जरिए अपना हिस्सा बढ़ाया है.
अनिल सिंघवी से समझिए क्या है मामला
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, ज़ी मीडिया और अडानी एंटरप्राइसेज से जुड़ी जो भी खबरें हैं वो पूरी तरह बेबुनियाद हैं. लगातार ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं. ऐसी खबरों फैलाने वालों की जांच होनी चाहिए. दोनों ग्रुप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की फेक न्यूज फैलाई गई थी. इन अफवाहों पर ध्यान न दें.
WATCH VIDEO