#ZEEOPINIONPOLL: क्या है पंजाब के मालवा की जनता का मूड; किस पार्टी को मिले कितने फीसद वोट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1077500

#ZEEOPINIONPOLL: क्या है पंजाब के मालवा की जनता का मूड; किस पार्टी को मिले कितने फीसद वोट

Punjab Elections 2022: जानिए Zee Punjab Opinion Poll- Design boxed के मुताबिक किस पार्टी को मालवा से कितने वोट शेयर मिल सकते हैं. अगर बात करें कांग्रेस पार्टी की तो उसे 29 फीसदी लोग अपने वोट दे सकते हैं.

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: पंजाब चुनाव (Punjab Elections) करीब हैं और ऐसे में लोगों ने फैसला कर लिया है कि वोह किस पार्टी को वोट देने वाले हैं. इस बात का पता करने के लिए ज़ी पंजाब और डिज़ाइन बक्स ने मालवा इलाके की जनता का मूड जाना. बता दें मालवा पंजाब का सबसे बड़ा इलाका है. ये वहीं इलाका है जहां से पजांब के सभी दिग्गज नेता निकले हैं. 

मालवा में किस पार्टी को मिला किताना वोट शेयर?
चलिए जानते हैं Zee Punjab Opinion Poll के मुताबिक किस पार्टी को मालवा से कितने वोट शेयर मिल सकते हैं. अगर बात करें कांग्रेस पार्टी की तो उसे 29 फीसदी लोग अपने वोट दे सकते हैं. वहीं अकाली दल को जनता 26 फीसद वोट दे सकती है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को जनता 36 फीसदी वोट और भाजपा को 4 फीसद वोट से नवाज़ सकती है.

अगर बात करें पंजाब मुख्यमंत्री की तो जनता ने इसके लिए चरनजीत सिंह चन्नी को 31 फीसदी, भगवंत मान को 24 फीसदी, सुखबीर बादल को 22 फीसदी, कैप्टन अमरेंद्र सिंह को 8 फीसदी और अरविंद केजरीवाल को 10 फीसदी वोट के साथ चुना है.

यह भी पढ़ें: UP Election: कांग्रेस ने ऐसे-ऐसे उम्मीदवारों पर जताया है भरोसा; जानिए क्या खास है उनमें ?

Zee Punjab Opinion Poll और डिज़ाइन बॉक्स्ड के ज़रिए किए गए सर्वे के मुताबिक पंजाब के मालवा में कांग्रेस को 19-21 सीटें मिल सकती हैं, अकाली दल को 13-14 और आप को सबसे ज्यादा 28 से लेकर 30 तक सीटें मिल सकती है. इसी के साथ भाजपा को पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए मालवा से 2 से 3 सीट मिल सकती है.

नोट- आपको बता दें कि ये सिर्फ ऑपीनियन पोल है जिसमें आम जनता की राय शामिल है. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;