Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021094

Diwali के मौके पर Kanpur में Zika Virus का कहर, 56 नए मामले आए सामने

आज एक साथ ज़ीका वायरस (Zika Virus) के 56 नए मामले सामने आए हैं, हालही के दिनों में भी इस खतरनाक वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Diwali के मौके पर Kanpur में Zika Virus का कहर, 56 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली:  कानपुर में ज़ीका वायरस (Zika Virus) का कहर जारी है, आज एक साथ ज़ीका वायरस (Zika Virus) के 56 नए मामले सामने आए हैं, हालही के दिनों में भी इस खतरनाक वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब शहर में संक्रमित लोगों की तादाद 91 पहुंच गई है.

तेज़ी से फैलते वायरस को देखते हुए ज़िला प्रशासन अलर्ट हो गया है, जिन लोगों में ज़ीका वायरस की तस्दीक हो रही है उन्हें बुलाकर खास हिदायत दी जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों को घरों में आइसोलेट होने के लिए कहा जा रहा है. तेज़ी से आते मामलों के मद्देनज़र स्वास्थ विभाग और अलर्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें: नौशेरा के दौरे पर PM मोदी, जवानों के साथ मनाई दिवाली

Add Zee News as a Preferred Source

जब जीका वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान की गई तो पाया गया कि ज्यादातर संक्रमित लोग हरजिंदर नगर और एयरफोर्स परिसर के हैं, साथ ही जिन 56 लोगों में जीका वायरस की तस्दीक हुई है उनमें से 21 औरते हैं. जानकारी के मुताबिक कानपुर के आदर्श नगर मोहल्ले में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news