ओमीक्रॉन की आहट के बीच राहत की खबर! 571 दिनों में Corona के सबसे कम केस, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

ओमीक्रॉन की आहट के बीच राहत की खबर! 571 दिनों में Corona के सबसे कम केस, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Corona Update: मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से 252 और लोगों के जान गंवाने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,75,888 हो गई. 

ओमीक्रॉन की आहट के बीच राहत की खबर! 571 दिनों में Corona के सबसे कम केस, जानिए लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 571 दिनों में सबसे कम 5,784 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस इंफेक्शन के कुल मामलों की तादाद 3,47,03,644 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की तादाद घट कर 88,993 हो गई जो 563 दिनों में सबसे कम है.

मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से 252 और लोगों के जान गंवाने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,75,888 हो गई. इंफेक्शन के नए मामलों की संख्या लगातार 47 दिनों से 15,000 से कम बनी हुई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद घट कर 88,993 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 फीसदी है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से सेहतयाब होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.37 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें: आज की तारीख: एक्टर राजकपूर का जन्मदिन और इन घटनाओं के लिए याद की जाती है आज की तारीख

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में 2,463 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन की दैनिक दर 0.58 फीसदी दर्ज की गई है. यह पिछले 71 दिनों से दो फीसदी से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत है और यह पिछले 30 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान के साथ हो बातचीत; श्रीनगर हमले पर दी ये प्रतिक्रिया

 

इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,41,38,763 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 133.88 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news