मॉनसून सत्र: Pegasus पर संसद में विपक्ष का हंगामा, दोनों हाउसों की कार्रवाई स्थगित
Advertisement

मॉनसून सत्र: Pegasus पर संसद में विपक्ष का हंगामा, दोनों हाउसों की कार्रवाई स्थगित

हाउस की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सख्त रुख अपनाया. बिरला ने विपक्ष से कहा कि जिस विषय पर चर्चा चाहते हैं, नोटिस दीजिए

File Photo

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन भी पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spy Case) पर हंगामा  हो रहा. विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. अपोजीशन नेताओं के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा. करीब 5 मिनट ही ये कार्यवाही चल सकी. 

हाउस की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सख्त रुख अपनाया. बिरला ने विपक्ष से कहा कि जिस विषय पर चर्चा चाहते हैं, नोटिस दीजिए. सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए कह चुकी है. तो विपक्ष नारेबाजी क्यों कर रहा है. ये उचित नहीं है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news