Pilibhit: वलीमे से लौट रहा था दुल्हन का परिवार; खाई में जा गिरी कार, 6 की मौत
रीतिका सिंह Fri, 06 Dec 2024-4:53 pm,
Pilibhit Car Accident: यूपी के पीलीभीत में एक अर्टिका कार भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबित उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के जमौर ग्राम से दुल्हन का परिवार वलीमे के लिए पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौई आया था. वहीं कार्यक्रम से लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. कार में 11 लोग सवार थे. वहीं शादी समारोह में घर में हादसा होने से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. देखें वीडियो..