Video: शेर ने इस शख्स के साथ जो किया उसे देखने के लिए चाहिए सिंघम वाला जिगरा!
Sat, 26 Aug 2023-11:03 am,
Lion Attack Man live Video: दिल्ली के एक चिड़ियाघर का वीडिया सामने आया है. जहां एक शख्स शराब के नशे में शेर के बाड़े में गिर गया. उस शख्स को बाड़े में देख लोगों की चींख निकल गई. बाड़े में गिरने के बाद वह शख्स वहां से भागने की बजाय उस शेर के साथ मस्ती करने लगा. चिड़ियाघर के बाहर मौजूद लोग उसे आवाज देकर वहां से भागने के लिए कह रहे थे. लेकिन वह शख्स किसी की बात नहीं सुन रहा था. ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो