पत्ता गोभी समझकर पूरा परिवार खा गया चिकन, बिल में नाम देख उड़ा होश!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 08 Dec 2024-8:29 pm,
Uttar Pradesh News: यूपी के मेरठ में रोमियोलेन रेस्तरां में एक शाकाहारी परिवार खाना खाने पहुंचा था, जहां उन्हें खाने में पत्तागोभी की जगह पर चिकन परोस दिया गया. पूरा परिवार चिकन को पत्ता गोभी समझकर खा गया, लेकिन जब बिल में चिकन देखा तो सभी के होश उड़ गए. इसके बाद उस परिवार ने रेस्टोरेंट के मालिक से इसकी शिकायत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस परिवार को ही गलत बता रहे थे. क्योंकि लोगों को मानना है कि ये लोग पहले चिकन खा लेते हैं और फिर शाकाहारी बोलकर पैसा देने में ड्रामा करते हैं. देखें वीडियो