Video: ट्रेन रुक गई, यात्री उतर गए, मगर महिला ने नहीं किया रील बनाना बंद!
Train Viral Video: रील वीडियो बनाने का क्रेज लड़कियों में सिर चढ़कर बोल रहा है. लड़कियां कहीं भी वीडियो बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं, चाहे सड़क हो या फिर रेलवे पटरी. ऐसा ही एक मामला बरेली के बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास से आ रही है, जहां एक महिला पटरी पर रील वीडियो बना रही थी, महिला को रील वीडियो बनाते देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. ट्रेन को सामने देखने के बाद भी महिला पटरी से नहीं हटी और अपना वीडियो बनाती रही. इसके बाद महिला को हटाने खुद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को नीचे उतरना पड़ा. इसके बाद महिला को वहां से हटाया गया. देखें वीडियो