जेल से बाहर आते ही `पुष्पा` का दिखा `फायर` अवतार, हैदराबाद भगदड़ पर दिया बड़ा बयान!
Allu Arjun Bail: कल पूरी रात जेल में बिताने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन बेल पर बाहर आ गए हैं. बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है. मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा. मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई. इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है. यह पूरी तरह से आकस्मिक था. मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी जगह पर जा चुका हूं, इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ."