बैंक को कस्टमर ने बनाया अखाड़ा, TDS काटने पर कर दी बैंक मैनेजर की पिटाई!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 08 Dec 2024-11:52 am,
Gujarat Bank Employee Beat: गुजरात के अहमदाबाद में एक बैंक मैनेजर और कस्टमर के बीच TDS काटने को लेकर जमकर बवाल हुआ, मामला इतना बिगड़ गया कि कस्टमर ने बैंक के अंदर ही बैंक मैनेजर की पिटाई शुरू कर दी. कस्टमर अपने एफडी से TDS काटने पर नाराज था. अपने बैंक मैनेजर की पिटाई होते देख तमाम बैंक कर्मी उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे और दोनों को अलग किया. कस्टमर के इस गुस्से को देखते हुए लोगों ने भी इसे गलत बताया है.