BJP MLA ने हिन्दुओं को डराया, `20 साल के बाद भारत का प्रधानमंत्री हिंदू नहीं रहेगा, तो तुम्हारा का क्या होगा ?`
रीतिका सिंह Mon, 09 Dec 2024-4:57 pm,
Goa News: भाजपा विधायक राजा सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया. दरअसल गोशामहल तेलंगाना कुडचडे गोवा में वे हिंदू धर्म सभा को संबोधिक कर रहे थे. तभी उन्होंने विशेष धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बाते कहीं. उन्होंने कहा, "20 साल के बाद भारत का प्रधानमंत्री हिंदू नहीं रहेगा, तो हिंदुओं का क्या होगा. मोदी जी से निवेदन है कि NRC लागू करें, 5 करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या को मार भगाए." साथ ही उन्होंने AIMIM अध्यक्ष ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि "बांग्लादेश के मुसलमानो से संबंध हमारा क्या है बोलने वाले ओवैसी आज मैं पूछता हूं फिलिस्तीन के मुसलमानो से तुम्हारा क्या संबंध है." देखें वीडियो