दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने तोड़ी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video
रीतिका सिंह Wed, 11 Dec 2024-5:28 pm,
Bihar Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा नशे में धुत नजर आ रहा है. दरअसल दूल्हे को शादी के दिन शराब पीना भारी पड़ गया. वरमाला के दौरान दूल्हे को इतने नशे में देखकर दुल्हन ने शादी तोड़ दी. दुल्हन ने कहा, "नहीं करूंगी शादी." इसके बाद दूल्हे के परिजनों को घंटों बंधक बनाया गया. ये मामला बिहार का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..