Dog Video: इंसान के साथ रहते-रहते कुत्ता भी करने लगा ड्रामा, कुत्ते की इस हरकत को देख लोग हुए हैरान!
May 09, 2023, 13:14 PM IST
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक कुत्ते का है. वीडियो को शुरू में देखने पर लगेगा कि कुत्ते को काफी चोट आई है,जिससे वह जमीन पर घसीटकर चल रहा है, लेकिन कुछ देर में पता चलेगा कि कुत्ता ड्रामा कर रहा था. जब एक शख्स कुत्ते की मदद के लिए आगे आता है, तो कुत्ता सीधा होकर चलने लगता है. इसे देख सभी हैरान हो जाते हैं. कुत्ते की इस हरकत को देख लोगों ने कहा कि इंसान के साथ रहते रहते कुत्ता भी ड्रामेबाज हो गया है.