मज़हबी इस्लाम में नशा खोरी हराम है ,नशा करने से जिस्म नहीं नस्ले खराब होती है - मज़हबी उलेमा
#UttarPradesh और #Uttarakhand में बढ़ता जा रहा है नशे का कारोबार, इस मामले को लेकर मज़हबी रहनुमा और इंतेज़ामिया काफ़ी संजीदा हैं ।उलेमाओं ने लोगों से अपील की है कि नशा करने से सिर्फ जिस्म ही नही बल्कि पूरी नस्लें खराब हो जाती हैं.