`मेरे मर्जी से हुआ है खतना`, हिंदू बच्चे के बयान के बावजूद पुलिस कर रही है मुस्लिम होटल मालिक को परेशान!
मो0 अल्ताफ अली Tue, 10 Dec 2024-11:04 pm,
Hindu boy Circumcision: बाराबंकी में बीते दिनों आजमगढ़ के एक नाबालिक किशोर को बाराबंकी लाकर धर्म परिवर्तन के मामले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसवाले के सामने बच्चा खुद कबूल कर रहा है कि खतना उसने अपनी मर्जी से करवाया है. इसके बावजूद पुलिस कबाड़ी वाले और एक होटल मालिक को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. वायरल वीडियो में होटल मालिक खुद को निर्दोष भी बता रहा है