शादी की रस्म निभाने-निभाते आपस में लड़ पड़े पति-पत्नी, ससुराल वालों का हंसते-हंसते हुए बुरा हाल!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 08 Dec 2024-11:54 am,
Viral Video: हिंदुस्तान की शादियों में कई तरह की रस्मों-रिवाजों को निभाया जाता है. इस रस्मों में दूल्हा-दुल्हन भी शिरकत करते हैं, उनमें से एक है शादी के बाद अंगूठी चुराई की रस्म. इस रस्म में एक बर्तन में दूध के साथ अंगूठी को डाल दिया जाता है, और दूल्हा-दुल्हन से उसे ढूंढने के लिए कहा जाता, ऐसा माना जाता है कि दूल्हा-दुल्हन में से जिसने भी पहले अंगूठी निकाल ली, शादी के बाद उसी की मर्जी चलेगी. ऐसे ही एक शादी में दूल्हा-दुल्हन इस रस्म को निभा रहे थे, तभी दूल्हा-दुल्हन दोनों अंगूठी पाने के लिए आपस में लड़ने लगे, जिसे देख वहां मौजूद तमाम लोग जोर-जोर से हंसने लगे. आप भी देखें वीडियो