Viral Video: मासूमों ने खत्म की अमीर-गरीब का फर्क, दुनिया को दी बहुत बड़ी सबक
Wed, 04 Jan 2023-9:01 am,
सोशल मीडिया पर तरह-तरह का वीडियोज वायरल होते रहते है. उनमें से बच्चों का वीडियो लोग काफी देखना पसंद करते हैं. बच्चों में कोई छल-कपट नहीं होता है, वे अपने मासूम अंदाज में लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो एक मेले का है, जहां दो बच्चें एक दूसरे को बड़े ही प्यारे अंदाज से गले लगा रहे हैं. दोनों में से एक बच्चा मेले में गुब्बारा बेचने वाली का है और दूसरा मेला घुमने आए व्यक्ति का है. लेकिन जब दोनों एक दूसरे से मिले तो ऐसा लगा की बिझड़े दोस्त मिल रहे हैं, जो कि देखने लायक था. देखें वीडियो