malaika arora:मलाइका अरोड़ा का एयरपोर्ट पर दिखा किलर लुक, चाहने वाले हुए घायल
Sun, 23 Jul 2023-4:28 pm,
malaika arora:मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन के लिए काफी मशहुर हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई, बात करे उनके लुक की तो वह फिटिंग टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की फ्लेयर्ड पैंट पहने नजर आईं. एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने शटरबग्स के लिए पोज़ भी दिया और अपनी मुस्कान से फैंस के दिल जीत ली.