सपना चौधरी के गाने पर किली पॉल की लिपसिंग देख लोगों हुए हैरान, कहां से सीखी ऐसी एक्टिंग!
Feb 21, 2023, 17:23 PM IST
Kili Paul dance Sapna Chaudhary Song: तनजानिया के वीडियो क्रिएटर किली पॉल (Kili Paul) बॉलीवुड गानों पर अपनी लिपसिंग करके लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं, लेकिन इस बार किली पॉल ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के गाने तेरी आखों का काजल (Teri aankhon ka yo kajal) पर वीडियो बनाया है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है. उनके हर भाषा पर पकड़ लोगों को हैरान करती है. इससे पहले किली पॉल ने भोजपुरी गाना "ठीक है" (Theek Hai) पर वीडियो बनाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया और काफी लोगों ने इसे अपने दोस्तों में शेयर भी किया है, देखें वीडियो