पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने किया वोट, भाई को दी आराम करने की सलाह!
Tue, 06 Dec 2022-12:06 pm,
PM Modi's Elder Brother: पीएम मोदी आज गुजरात के रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में जाकर वोट किया, उनके अलावा उनकी मां और बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने भी वोट किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं से एक ही अपील है कि वह अपने मतों का सही इस्तेमाल करें, देश की उन्नति के लिए सही पार्टी को वोट करें. उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पूरे देश के साथ-साथ गुजरात में भी काफी काम हुआ है. अपने भाई और देश के पीएम नरेंद्र मोदी को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि 'आप बहुत काम करते हों थोड़ा आराम भी किया करों'