संभल के इस गांव के हिंदुओं को है मुसलमानों पर भरोसा, हिंसा के बाद भी दिखाई एकता की मिसाल!
मो0 अल्ताफ अली Tue, 10 Dec 2024-8:38 pm,
Sambhal Jama Masjid Row: पिछले महीने यूपी के संभल में हुए हिंसा के बाद से इलाके का माहौल काफी खराब है. पुलिस लगातर लोगों को समझाने और मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है. लेकिन वहीं संभल से कुछ दूरी पर मौजूद एक गांव में हिंदू-मुसलमान बड़े मजे से एक साथ रह रहे हैं. उनकी एकता पर संभल हिंसा का कोई असर नहीं देखना को मिला. चंदायन गांव के हिंदुओं को कहना है कि वह सालों से यहां एक साथ मिलकर रह रहे हैं. देखें वीडियो