Video: 70 साल पुरानी नूर बुक बाईडिंग नाम की दुकान पर चला बुलडोज़र; धरने पर दुकानदार का पूरा परिवार
रीतिका सिंह Mon, 09 Dec 2024-5:00 pm,
Sambhal encroachment News: यूपी के संभल जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. चंदोसी में एक दुकानदार का पूरा परिवार अतिक्रमण का विरोध करने लगा. दरअसल, नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान आज शाम जब बुलडोजर दुकान तोड़ने पहुंचा, तो दुकान का शटर लगा कर दुकानदार का पूरा परिवार बैठ गया. सराय खाम निवासी मकसूद अहमद पुत्र नूर अहमद की पालिका कार्यालय के बाहर नूर बुक बाईडिंग के नाम से 70 वर्ष पुरानी दुकान थी. वहीं अतिक्रमण की बात करते हुए मकसूद अहमद ने कहा परिवार पूरी तरह दुकान पर निर्भर है. कहा जा रहा विस्थापित किया जायेगा. लेकिन कोई यह बताए कि कब. वहीं पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर का कहना है कि अभियान के चलते काफी दुकानें ध्वस्त की गई है. दुकानदारों की रोजी-रोटी नहीं छीनीं जायेगी. सभी को विस्थापित किया जायेगा. देखें वीडियो