Indian Women Cricketer Murder: ओडिशा के जंगल में पेड़ पर लटकी मिली इस महिला क्रिकेटर की लाश, 11 जनवरी से थी लापता!
Jan 14, 2023, 13:07 PM IST
Cricketer Rajashree Swain Died: भारतीय महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की मौत हो गई है. उनकी लाश ओडिशा के जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है. ये मामला ओडिशा के कटक का है. जानकारी के मुताबिक राजश्री 11 जनवरी से लापता थी. राजश्री के कोच ने 12 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है. देखें पूरा मामला