डॉक्टर ने बेचा मुस्लिम महिला को अपना घर, तो भड़के कॉलोनी वाले, कहा मुसलमानों की यहां नो एंट्री!
मो0 अल्ताफ अली Fri, 06 Dec 2024-5:18 pm,
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मे फिर एक बार हिंदू समाज के व्यक्तियों द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद हंगामे और विरोध का मामला सामने आया है और इस बार ये मामला मुरादाबाद की सबसे पॉश कॉलोनी TDI सिटी से सामने आया है, जहाँ के रहने वाले डॉ बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ इकरा चौधरी को बेच दिया है, जिसको लेकर कॉलोनीवासियों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि यहाँ करीब 450 परिवार के 1700 से 1800 लोग रहते हैं, जो की एक ही समुदाय से जुड़े है और कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहाँ किसी अन्य समाज को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी. इसके बाद भी डॉ बजाज ने ये रजिस्ट्री मुस्लिम समाज के व्यक्ति को करा दी, कॉलोनी के लोगों का ये भी कहना है कि डॉ बजाज ने जिस मकान को बेचा है उसके पड़ोसी ने उनको ऑफर दे रखा था कि घर वो खरीद लेंगे लेकिन फिर भी चोरी से मकान को बेच दिया गया.