Video: बैन होने के बाद भी यूपी के इस इलाके में धड़ल्ले से बन रही है प्लास्टिक की गिलास, प्रशासन बेखबर!
Sep 20, 2023, 11:14 AM IST
Uttar Pradesh News: सरकार ने देश में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए प्लास्टिक से बनी चीजों पर रोक लगा दी है. अब किसी भी तरह की प्लास्टिक को मार्केट में इस्तेमाल करने पर जुर्माना लग सकता है. ऐसे में यूपी के झांसी से एक वीडियो सामने आई है, जहां प्रशासन की नाक के नीचे चोरी-छिपे प्लास्टिक की गिलास बनाई जा रही है. झांसी के बिजौली में एक फैक्ट्री में बिना किसी डर के प्लास्टिक की गिलास बना रही है. हैरानी की बात तो ये है कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर नाबालिग हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.