बेहद खतरनाक! बच्चे की नाक में घुसा जोंक, महीने भर से चूस रहा था खून

रीतिका सिंह Fri, 06 Dec 2024-4:50 pm,

Leech Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चे की नाक से जोंक निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जोंक बच्चे की नाम में करीब 1 महीने से था. जोंक ने नाक को ही अपना घर बना लिया था और नाक की छेद में छिप कर बैठा था. बच्चे को दर्द होने पर उसकी माता-पिता को बताया, जिसके बाद इसकी जांच हुई. वीडियो में डॉक्टर चिमटी की मदद से बच्चे की नाक से जोंक निकालते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link