Video: दौलत के नशे में चूर शख्स का शिकार हुआ गरीब गार्ड, बेरहमी से पिटाई करता कैमरे में कैद हुआ अमीरजादा
रीतिका सिंह Fri, 06 Dec 2024-5:41 pm,
Ghaziabad: सोशल मीडिया पर गाजियाबाद की एक सोसाइटी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सोसाइटी के गार्ड को मारता नजर आ रहा है. ये मामला इंदिरापुरम में सिप्रा सनसिटी सोसाइटी का है, जहां एक युवक सोसाइटी के गार्ड को गालिया देकर पीट रहा है. हालांकि अब तक का पता नहीं चला है. शख्स की बेरहमी से गार्ड को पीटना सोशल मीडिया पर लोगों को पंसद नहीं आ रहा. एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इंसान जानवर बन चुका है, दौलत का नशा एक गरीब गार्ड पर थप्पड़ के रूप में बरस रहा है". देखें वीडियो