Video: डॉलफिन को हुआ लड़की से प्यार, पानी में ही करने लगी किस, देखें
Wed, 12 Jul 2023-1:21 pm,
Viral Video: इंटरनेट पर जानवरों के अक्सर क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में डॉलफिन का वीडियो वायरल हो रहे है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की पानी के अंदर गई है. इस दौरान दो डॉलफिन लड़की के पास आ गई हैं. वह दोनों लड़की से खेल रही हैं, उसे छू रही हैं. वीडियो काफी क्यूट है.