कैसा है माहौल मुफ़्ती खालिद नदवी के इलाके का, पुलिस ने लिया हालात का जायजा!
Uttar Pradesh: यूपी के झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर कॉलोनी में इस्लामिक कोचिंग सेंटर के शिक्षक मुफ़्ती खालिद नदवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर एनआईए और एटीएस टीम जा रही थी तभी बड़ी संख्या में लोग आए और पुलिस से धक्का मुक्की करने के बाद शिक्षक को छुड़ाकर ले गए थे. आज एसएसपी सुधा सिंह ने सुपर कॉलोनी इलाके पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कॉलोनी में बनी मस्जिद का जायजा भी लिया. साथ में एसपी, सिटी सीओ सिटी और एल आई ओ इंस्पेक्टर के साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद थी.