Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1025338

सड़क पर पड़े एक शख्स की उखड़ रही थी सांस, महिला SHO ने कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

चेन्नई में आई भारी बारिश और तूफान के बीच राहत और बचाव के लिए अपनी टीम के साथ निकली एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने सड़क पर पड़े एक शख्स को कंधे पर उठाकर उसे अस्पताल के लिए ऑटो में पहुंचाया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

 

बेहोश शख्स को कंधे पर उठाए महिला पुलिस अधिकारी
बेहोश शख्स को कंधे पर उठाए महिला पुलिस अधिकारी

चेन्नईः पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं और उनकी छवि अवाम के बीच अच्छी नहीं है. पुलिस की ज्यादती पर हालिया रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म ’’जय भीम’’ को मिली प्रतिक्रियाओं के बाद देश भर में पुलिस महकमे में सुधार की बात उठने लगी है. वहीं हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में हुई मौतों के बाद पुलिस एक शरीफ शहरी के लिए डर का पर्याय बन गई है. कुछ लोग पुलिस का नाम सुनते ही उनको लेकर नफरत और खौफ के भाव से भर जाते हैं. ऐसे माहौल में चेन्नई से एक पुलिस अफसर का वायरल हो रहा वीडियो पूरे पुलिस महकमे के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. यह वीडियो पुलिस की एक अलग ही तस्वीर पेश करती है. इस वीडियो को देखकर पूरे महकमे को लेकर अवाम का नजरिया बदल सकता है.      

सड़कों से गिरे पेड़ हटा रही है महिला अफसर 
बेमौसम और अचानक आई बारिश और तेज हवाओं की वजह से चेन्नई में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है. बारिश के हालात को देखते हुए ट्रेन और कुछ उड़ानों को रोक दिया गया है. बारिश से सड़क यातायात भी बुरी तरह से मुतासिर हुआ है. इस बीच चेन्नई से एक बेहद संवेदनशील वीडियो सामने आया है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक महिला पुलिस अफसर सड़क पर भरे लबालग पानी और उसमें गिरे एक पेड़े को हटाने की कोशिश कर रही है. शायद पेड़ गिरने की वजह से वह रुके टैªफिक को खोलने की कोशिश कर रही हैं. 

पुलिस स्टेशन में एसएचओ हैं महिला अधिकारी 
वीडियो के अगले हिस्से में महिला पुलिस अफसर सड़क पर पड़े और बारिश से तरबतर एक बेहोश शख्स की जान बचाने और उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने कंधे में उठा लेती हैं. वह उस शख्स को तब तक कंधे पर उठाए रखती हैं जब तक ऑटो नहीं आ जाता और उसे ऑटो में बैठाकर अस्पताल नहीं भेज देती हैं. खास बात यह है कि इस महिला अधिकारी के साथ उनके काम में मदद करने के लिए कई पुरुष भी वहां मौजूद हैं, लेकिन बेहोश आदमी को महिला अफसर खुद अपने कंधे पर उठा लेती हैं. इस महिला पुलिस अफसर की पहचान चेन्नई के चतराम पुलिस स्टेशन की एसएचओ के तौर पर की गई है. इस अफसर की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 

Zee Salaam Live Tv

TAGS

Trending news