Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1032793

जहां आज तक नहीं मनाया गया किसी का जन्मदिन, वहां Allu Arjun ने सेलिब्रेट किया बेटी का Birthday

अल्लू की बेटी अरहा फिल्मों में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अल्लू अरहा, सामंथा रूथ प्रभु की आगामी महाकाव्य फिल्म 'शाकुंथलम' में दिखाई देंगी. 

जहां आज तक नहीं मनाया गया किसी का जन्मदिन, वहां Allu Arjun ने सेलिब्रेट किया बेटी का Birthday

हैदराबाद: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की प्यारी बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) तेलुगु राज्यों में काफी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए अरहा के क्यूट वीडियो और तस्वीरों से अपडेट रखते हैं. इनके पोस्ट को लाखों कमेंट्स और लाइक्स भी मिलते हैं और इसलिए अरहा पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी क्रेजी स्टार हैं.

अल्लू अरहा ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने एक बड़ी पार्टी रखी थी. अल्लू अर्जुन, अल्लू स्नेहा रेड्डी, अल्लू अयान, अरहा और परिवार के अन्य युवा सदस्य दुबई गए, जहां उन्होंने जन्मदिन का आनंद लिया.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: UPPCL में निकली 173 पदों के लिए भर्ती; 44900 प्रति माह मिलेगी सैलरी

Add Zee News as a Preferred Source

अल्लू अर्जुन ने अपनी प्यारी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए एक भव्य पार्टी रखी. अल्लू ने इस मौके के लिए दुबई की मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर एक भव्य स्थान बुक किया था. जाहिर है, इमारत का सबसे ऊंचा स्तर आम जनता के लिए खुला नहीं है और अरहा की जन्मदिन की पार्टी यहां मनाई जाने वाली पहली है.

fallback

यह भी देखिए: Pakistan: महिला विधायक का अश्लील Video वायरल? शिकायक के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

पिता अल्लू अर्जुन ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अरहा के साथ एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई प्रिंसेस. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं चिन्ना बेबी. आशा करता हूं कि ये साल बहुत सारे रंग, ड्राइंग और यात्रा से भरा हो.'

fallback

दूसरी तरफ अरहा फिल्मों में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अल्लू अरहा, सामंथा रूथ प्रभु की आगामी महाकाव्य फिल्म 'शाकुंथलम' में दिखाई देंगी. गुनादशेखर द्वारा निर्देशित,'शाकुंथलम' में अरहा को राजकुमार भरत की भूमिका में दिखाया जाएगा. टीम ने जन्मदिन का एक विशेष वीडियो भी जारी किया, जिसमें 'शाकुंथलम' के सेट पर अरहा दिखाई दे रही हैं.'

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news