पाकिस्तान ने अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला और अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 5 विकेट से मात दे दी. इस तरह पाकिस्तान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला बनाए हुए है.
Trending Photos
ICC T20 World Cup 2021 दुबई और ओमान में खेला जा रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा, इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत 8 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट भारत को हराकर अपना पहला मैच जीते लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और उसको भी 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान ने अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला और अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 5 विकेट से मात दे दी. इस तरह पाकिस्तान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला बनाए हुए है. हालांकि पाकिस्तान से मिली हार के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी-20 विश्व कप के बीच में ही रिटायरमेंट लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुख हुआ था. बता दें कि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच अफगानिस्तान का पलड़ा भारी था लेकिन 19वें ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
यह भी देखिए: T20 World Cup: सिर्फ इस तरीके से सेमिफाइनल में हो सकती है भारतीय टीम की एंट्री, जानिए
पाकिस्तान से शिकस्त को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि इस दिग्गज ने सन्यास का ऐलान कर दिया. असगर अफगान ने अफगानिस्तान के लिए 115 मैचों का नेतृत्व किया है. नामीबिया के खिलाफ पहली पारी खत्म होने के बाद अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ‘पिछले मैच में हम काफी आहत हो गए थे इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया. काफी सारी यादे हैं, यह मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन मुझे संन्यास लेना था.
ZEE SALAAM LIVE TV