क्या आपका राशन कार्ड भी होने वाला है रद्द? सरकार के इस फैसले से पड़ेगा जेब पर असर?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1191831

क्या आपका राशन कार्ड भी होने वाला है रद्द? सरकार के इस फैसले से पड़ेगा जेब पर असर?

Ration Card Scheme: ऐसे लोग उन गरीब जरूरतमंदों का हक मार रहे होते हैं, लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है, क्योंकि सरकार की तरफ से कुछ सख्त कदम उठाए गए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.

File PHOTO
File PHOTO

Free Ration Card Scheme: देश में गरीब लोगों की अच्छी खासी तादाद है, ऐसे लोग जिनके घरों में खाने पीने की बुनियादी चीजों की भी किल्लत रहती है. ऐसे लोगों के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त राशन स्कीम चलाई हुई है. इसके तहत लोगों को सरकार की तरफ खाने-पीने का जरूरी सामान मुहैया कराया जाता है ताकि वो अपनी जिंदगी में आ रही परेशानियों से दो-चार ना हों लेकिन इन गरीब और जरूरतमंद लोगों की आड़ में कुछ ऐसे लोग भी इन स्कीमों का फायदा उठाने लगते हैं जो इस स्कीम के तहत आते भी नहीं हैं. 

ऐसे लोग उन गरीब जरूरतमंदों का हक मार रहे होते हैं, लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है, क्योंकि सरकार की तरफ से कुछ सख्त कदम उठाए गए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. दरअसल ऐसे लोग जो मुफ्त राशन लेने के पात्र नहीं हैं, उनके राशन कार्ड्स को अब रद्द कर दिया जाएगा. इसके लिए जांच की जाएगी और फिर एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:
अगर हो गए हैं हद से ज्यादा आलसी तो आज से ही शुरू कर दें ये चीजें खाना

जो लोग मुफ्त राशन लेने के हकदार नहीं हैं यानी अपात्र लोगों के खिलाफ के बिहार सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि जांच कर इस तरह के लोगों की पहचान की जाए और बनती कार्रवाई की जाए. एक खबर के मुताबिक बिहार सरकार की यह मुहिम इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 मई तक जारी रहेगी. इसके तहत सभी जिलों के डीएम काम कर रहे हैं. 

इन लोगों के रद्द होंगे राशन कार्ड

सरकार की तरफ जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि ऐसे लोग जिनकी माहाना सैलरी 10 हजार रुपये से ज्यादा है उनके भी राशन कार्ड रद्द  कर दिए जाएंगे. इसके अलावा जिन लोगों के घर चार पहिया गाड़ी है या AC लगा हुआ है या फिर कोई लाइसेंसी हथियार है वो भी मुफ्त राशन कार्ड पाने के हकदार नहीं हैं. 

Trending news

;