Pakistan Vs Australia: वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ICC T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया और फाइल में न्यूजीलैंड के साथ खेलने की दावेदारी पेश कर दी. मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का टार्गेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज़ 19 ओवरों में 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया.
यह भी देखिए: Pakistan Vs Australia मैच की बीच लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे, देखिए VIDEO
वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया. वेड के अलावा स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की. मैच के बाद यूं तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक बच्चे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
It's just part of the game my boy stay strong you've a lot of things to achieve #PAKVSAUS #Pakistan #Australia pic.twitter.com/yWOCq0LL23
— iTz_Taj (@iTz_Tajuu) November 11, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे जो पाकिस्तान टीम का फैन और उसने पाक टीम की जर्सी भी पहनी हुई है. बच्चा जैसे ही देखता है कि उसकी पसंदीदा टीम पाकिस्तान हार चुकी है तो वो जोर-जोर से रोने लगता है और टीवी के सामने गुस्से में उछल-उछलकर अपने गम का इजहार कर रहा है. बच्चे की जर्सी पर उसका नाम सालेह लिखा हुआ है. इस दौरान उस बच्चे को उसके घर वाले भी काबू करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो किसी की भी नहीं सुन रहा है और रोते जा रहा है.
ZEE SALAAM LIVE TV