ICC T20 World Cup 2021 में भारत ने चखा जीत का स्वाद, अफगानिस्तान को 66 रनों से रौंदा
Advertisement

ICC T20 World Cup 2021 में भारत ने चखा जीत का स्वाद, अफगानिस्तान को 66 रनों से रौंदा

ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय ने आखिरकार अपना दम दिखा ही दिया है. अबुधाभी में खेले जा रहे इंडिया अफगानिस्तान (India Afghanistan) मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए T20 World Cup 2021 का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.

फोटो बशुक्रिया Twitter@T20WorldCup

ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय ने आखिरकार अपना दम दिखा ही दिया है और टी20 वर्ल्कप 2021 की अपनी पहली जीत हासिल करली है. भारत ने अफ्गानिस्तान को 66 रनों से हराया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर रखा था. जिसके जवाब अफगानिस्तान सिर्फ 144 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद नबी (32 गेंद में 35 रन) और करीम जनत (22 गेंद में नबाद 42 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना पुराना रूप दिखाते हुए 47 गेंदों में 74 रन बनाए, इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने भी तूफानी इनिंग खेली और 48 गेंदों में 69 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रिषभ पंत भी कहां पीछे रहने वाले थे. पंत ने 13 गेंदों में 3 छक्के और चौके के साथ 27 रन बनाए. पंत के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 13 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने ने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. 

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (32 रन पर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटकाए जबकि चार साल बाद सीमित ओवरों का अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद भी काफी महंगे साबित हुए. राशिद खान भी 4 ओवर में 36 रन लुटा बैठे. गुलबदीन नईब ने 4 ओवर में 39 रन दिए. वहीं हामिद हसन ने 34 रन दिए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news