सोशल मीडिया पर एक बच्ची वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बच्ची को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि उसको 80 तक पहाड़े याद हैं, वो महज़ 14 सेकेंड में 67 का पहाड़ा लिखकर दिखा देती है. इसके अलावा उसने 73 और 48 के पहाड़े भी लिखकर दिखाए. वीडियो को देखकर आप रह जाएंगे.
Trending Photos
)
Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आए रोज़ कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर बहुत हैरानी होती है. हाल ही में एक छोटी बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस बच्ची का वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि उसे 80 तक पहाड़े (Tables To 80) आते हैं. हालांकि जब बच्ची ने यह कहा कि उसको 80 तक पहाड़े आते हैं तो वो हर कोई हैरान रह जाता है क्योंकि बच्ची बहुत छोटी है. उसके चेहरे की मासूमियत देखकर सभी की नजरों में प्यार उमड़ आता है.
यह भी देखिए:
इस तरीके से दिनभर में खाएं सिर्फ 3 लौंग, पुरुषों के स्पर्म में आएगा ये बड़ा बदलाव
वीडियो कक्षा के ब्लैक बोर्ड के सामने खड़ी होती है और उससे पूछा जाता है कि आपको पहाड़ा आता है? तो बच्ची जवाब देती है कि जी सर, फिर बच्ची से अगला सवाल पूछा जाता है कि कहां तक? तो वो जवाब देती हैं कि 80 तक. इसके बाद टीचर उस बच्ची से 73 का पहाड़ा सुनाने को कहते हैं. बच्ची फटाक से कुछ ही सेकेंड्स में 73 का पहाड़ा सुना देती है. इसके बाद टीचर बच्ची को बोलते हैं कि क्या आप इसको लिख सकती हैं? तो बच्चा फिर से हां कह देती है और ब्लैक बोर्ड लिखकर भी दिखाती है.
देखिए वायरल वीडियो
इतना ही नहीं टीचर ने बच्ची से इसके बाद 48 का पहाड़ा भी लिखवाया, इसके बाद बच्ची 67 का पहाड़ा लिखती है, जो उसने सिर्फ 14 सेकेंड में लिख डाला. बच्ची का वीडियो जो भी देख रहा है उसकी बौद्धिक क्षमता की तारीफ किए बिना रह पा जा रहा है. इस वीडियो को द मीडिया वाला नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया है.
ZEE SALAAM LIVE TV