इतना ही नहीं कंगना ने आगे लिखा कि गांधी जी ने कभी भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हिमायत नहीं की. इसके कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: बेहतरीन अदाकारी के अलावा अपने तीखे तीवर के लिए देशभर में पहचानी जाने वाली अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए रोज तरह -तरह के बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों आज़ादी को लेकर दिए गए बयान के बाद अब उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी को भूखा और चालाक तक कह डाला है.
'सत्ता के भूखे और चालाक थे'
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक न्यूज की कटिंग और दो लंबे मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, 'जो लोग आज़ादी के लिए लड़े उसे उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया. क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल. वे सत्ता के भूखे और चालाक थे. ये वही लोग थे, जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके सामने अपना दूसरा गाल आगे कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी. ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती, सिर्फ भीख मिलती है, अपने हीरो समझदारी से चुनें.
'गांधी जी चाहते थे कि भगत सिंह फांसी हो जाए'
इतना ही नहीं कंगना ने आगे लिखा कि गांधी जी ने कभी भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हिमायत नहीं की. इसके कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसे सपोर्ट करते हैं. क्योंकि उन सबको अपनी यादों में रखना और उनकी जयंती पर विश करना काफी नहीं है. सच कहू तो यह यह मूर्खता ही नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना है. लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरोज का पता होने चाहिए'.
बता दें कि इससे पहले एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि भारत को साल 1947 में नहीं बल्कि 2014 में आजादी मिली थी. साल 1947 में भीख मिली थी. कंगना के इस बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और इसी सिलसिले में आज फिर कंगना ने महात्मा गांधी को लेकर यह बयान दिया है.
ZEE SALAAM LIVE TV