Kashmiri Shawl Seller Video: अकसर आपने गली-मौहल्ले में कश्मीर से आए हुए लोगों को शॉल या कंबल बेचते हुए देखा होगा. कश्मीरी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं, और अपना खाना-पीना इसी कमाई के जरिए करते हैं.  हिमाचल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दो कश्मीरी लोगों को लताड़ लगाते दिख रही है. पहले महिला दोनों युवकों को 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए मजबूर करती है और फिर कहती है कि तुम हिंदुस्तान में कपड़े क्यों बेच रहे हो? 


हिमाचल में शॉल बेचने वाले का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरफ जहां बीजेपी 370 हटाकर कश्मीरियों और दलितों को उनका हक देने की बात कर रही है. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पीओके तक भारत के होने का दावा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ समाज में ऐसे लोग निकलकर सामने आ रहे हैं, जो हिंदुस्तान में फूट डालने और लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. शर्म की बात तो यह है कि ऐसे लोग खुद को धर्म के लबादे में छिपकर खुद को कट्टर हिंदू होने का दावा करते हैं.


क्या है पूरा मामला?


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को शिमला का बताया जा रहा है, जिसमें महिला दो लोगों को खदेड़ती हुई दिख रही है. वीडियो में कश्मीर के लोग कहते हैं कि हम हिंदुस्तान के हैं. जिस पर महिला कहती है कि फिर एक बार 'जय श्री राम' बोलो. जिस पर युवक कहता है कि हम मुसलमान हैं. अगर हम आपको बोलेंगे कि कलमा पढ़ो तो क्या आप पढ़ेंगी? जिसपर महिला झेप जाती है और कहती है कि हम नहीं पढ़ेंगे.


महिला कहती है कि हम आपको अपने मज़हब में आने ही नहीं देंगे. मैं पंचायत की अधिकारी हूं, तो मैं आपको यहां आने नहीं दूंगी. शख्स कहता है वो आपकी बात अलग है. लेकिन आपको यह नहीं कहना कि 'जय श्री राम' बोलो. अगर हम हिंदुस्तान में नहीं रहेंगे तो फिर कहां जाएंगे? जिसपर महिला कहती है कि हम फिर आपको यहां आने नहीं देंगे. यह हमारा संगठन है, और यह हमारी एकता है.


अपने कश्मीर में रहो


शख्स पूछता है कि आप कहते हो कि हिंदुस्तान से जाओ तो हम कहां के हैं फिर, जिसपर महिला कहती है कि आप कश्मीर में जाओ. जिसपर पुरुष कहता है कि क्या कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है ? इसपर महिला कहती है कि होगा वह भारत का हिस्सा लेकिन, मैं नहीं मानती. महिला कहती है कि हमारा हिमाचल में कट्टर हिंदू हैं. इसलिए आप यहां नहीं बेच सकते हैं.