Abhijeet Tomar: पिछले दिनों हुई नीलामी में अभिजीत तोमर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के लगभग हर घर में क्रिकेट को प्यार करने वाला जरूर है, बल्कि ज्यादातर घर तो ऐसे हैं जिसमें सभी लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं और पूरा परिवार मिलकर मैच देखता है. हिंदुस्तानियों में क्रिकेट का यह नया जोश भरने में IPL ने अहम किरदार अदा किया है यही वजह है कि अब हर गली मोहल्ले में कई-कई नौजवान लड़के आईपीएल में खेलने का सपना लिए घूमते हैं. फिर जरा सोचिए कि अगर कोई इसी तरह के सपने देख रहा हो और फिर उसको किसी टीम में जगह मिल जाए तो उस खिलाड़ी और परिवार के लिए वो लम्हा कैसा होगा?
मैदान में सरेआम कप्तान बाबर आज़म को डांटते दिखे वसीम अकरम, देखिए वायरल वीडियो
हालांकि आपने अंदाजा लगा लिया होगा लेकिन फिर भी हम आपको एक वीडियो के ज़रिए समझाने जा रहे हैं. यह वीडियो है अभिजीत तोमर का. जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलेक्ट हुए हैं. पिछले दिनों हुई नीलामी में अभिजीत तोमर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. एक खबर के मुताबिक अभिजीत तोमर फिलहाल परिवार समेत राजस्थान में रहते हैं. उनके पिता फूल सिंह रिटायर्ड जज हैं. गांव में उनके बाबा निर्भय सिंह और चाचा देवेंद्र सिंह रहते हैं.
Abhijeet, #AbhijeetTomar #IPLAuction #AmiKKR #GalaxyOfKnights #KKR pic.twitter.com/Sg7nmik3NR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 18, 2022
हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें वो अपनी मां से मुलाकात कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिजीत अपनी मां के गले लगे हुए हैं और दोनों ही रो रहे हैं. कोलकाता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"मां का प्यार और थोड़े से खुशी के आंसू."
ZEE SALAAM LIVE TV