नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच के बाद अंपायर्स पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल लोगों का कहना है कि अंपायर्स ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को नोबॉल (No Ball) पर आउट दे दिया है. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस महामुकाबले में कुछ खास कर दिखाने में नाकाम साबित हुए. रोहित शर्मा पहले ही ओवर में जीरो पर आउट हो गए वहीं केएल राहुल उस वक्त टीम को छोड़ कर पवेलियन चले गए जब टीम 6 रनों पर खड़ी हुई थी. केएल राहुल 3 रन बनाकर आउट को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड मार दिया. 



केएल राहुल के आउट होने के बाद जब अंपायर ने नो बॉल के लिए चैक किया तो लोगों का कहना था कि अंपायर केएल राहुल को गलत आउट दे दिया. दरअसल जिस गेंद पर केएल राहुल आउट हुए थे तो शाहीन आफरीदी का पैर लगभग लाइन से बाहर था. जिस वजह से लोग अंपायर के फैसले पर उंगली उठा रहे हैं. 



बता दें कि इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) को छोड़ दें तो लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. कप्तान कोहली ने 57 रन और ऋषभ पंत 39 बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 11, रविंद्र जाडेजा 13 और हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. 


ZEE SALAAM LIVE TV