गोली की आवाज सुनते ही गार्ड ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया. हालांकि इस बीच लुटेरों ने उसे गोली मारने की धमकी दी कि वह शटर उठा दे, जिसके बाद सुरजीत ने अपने पास रखी 12 बोर की गन से गोली चला दी. जिससे एक लुटेरा वहीं पर ढेर हो गया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लुधियाना के मुथूट फाइनांस में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुसे बदमाशों को बदमाशों ने घुसते ही मैनेजर को गन प्वाइंट पर ले लिया और विरोध करने पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही गार्ड ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया. हालांकि इस बीच लुटेरों ने उसे गोली मारने की धमकी दी कि वह शटर उठा दे, जिसके बाद सुरजीत ने अपने पास रखी 12 बोर की गन से गोली चला दी. जिससे एक लुटेरा वहीं पर ढेर हो गया.
यह भी देखिए: लड़के को बंदी बनाकर जबरदस्ती करा दी शादी, हैरान कर देगा Viral VIDEO
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि घटना 30 अक्टूबर की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो Vishwendra Chaudhary नाम के यूजर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में गार्ड (सरदार जी) को लेकर लिखा कि घटना 30 अक्टूबर की है जब लुधियाना मुथूट फाईनेंस में 03 डकैत दिनदहाड़े सोना लूटकर भाग रहे थे तब अकेले सरदार जी ने अपनी सूझबूझ से कैसे उनसे मुकाबला किया, घटना #CCTV में कैद हो गई. दिलेरी और साहस को सैल्युट, जय हिंद.
घटना 30 अक्टूबर की है जब लुधियाना मुथूट फाईनेंस में 03 डकैत दिनदहाड़े सोना लूटकर भाग रहे थे तब अकेले सरदार जी ने अपनी सूझबूझ से कैसे उनसे मुकाबला किया, घटना #CCTV में कैद हो गई।
दिलेरी और साहस को सैल्युट
जय हिंद pic.twitter.com/Ddnv5OwqF3— Vishwendra Chaudhary (@upcopvishwendra) November 20, 2021