हालांकि विलियमसन की 85 रनों की तूफानी इनिंग किसी काम ना आ सकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बेहद आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: ICC T20 World Cup का फाइनल कल ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया और पहली इस फॉर्मेट की चेंपियन बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड टीम ने 172 रन बनाए. इसमें कप्तान केन विलयमसन ने 48 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली थी.
हालांकि विलियमसन की 85 रनों की तूफानी इनिंग किसी काम ना आ सकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बेहद आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वार्नर ने 38 गेंदों में 53 और मार्श ने 50 गेंदों में 77 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट रहते जीत हासिल करली.
यह भी देखिए: T20 World Cup: फाइनल जीतने के बाद बोले फिंच- हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन...
फिर क्या था ऑस्ट्रेलिया का वो सपना पूरा हो गया जिसे देखते हुए सभी टीमं यहां तक पहुंची थी लेकिन उसे पूरा ऑस्ट्रेलिया ने किया. मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और खूब मस्तियां कीं. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों और फैंस की जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दिश कर रहे हैं. इन्हीं में एक वीडियो बहुत ही अलग है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
देखिए VIDEO:
How's your Monday going? #T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
यह वीडियो खुद ICC ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पीते नज़र आ रहे हैं. वेड ने अपना जूता निकाला और उसमें बीयर डाली और पी गए. इसके बाद स्टॉयनिस ने भी उसी जूते में बीयर डाली और फिर वो भी पी गए. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स बॉक्स में तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV