Namrata Malla Call with Rohit Sharma: नम्रता मल्ला के ज़रिए शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो कॉल लगाया. इसके बाद नम्रता मल्ला कहती हैं कि हाये रोहित कैसे हो?
Trending Photos
Namrata Malla Video Call with Rohit Sharma: अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने भोजपुरी डांसर नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए रोज़ वो अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हॉट अदाओं से फैंस को क्लीन बोल्ड कर देने वाली नम्रता मल्ला ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
नम्रता मल्ला के ज़रिए शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो कॉल लगाया. इसके बाद नम्रता मल्ला कहती हैं कि हाये रोहित कैसे हो? इसके बाद रोहित शर्मा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,"व्हाट्सअप, कितना टाइम लगाया यार फोन उठाने में." इसके बाद नम्रता कहती हुई दिखाई दे रही हैं,"अरे बाबा रिहर्सल में थी, सॉरी फोन नहीं कर पाई." नम्रता आगे कहती हैं कि मुझे तुमसे जरूरी बात करनी है, कोई है तो नहीं तुम्हारे पास लेकिन इतने में रोहित शर्मा कह देते हैं कि चल ठीक है बाद में.
यह भी देखिए:
उम्र तो है 70-80 के पार लेकिन डांस में नहीं दे सकता कोई मात, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
क्या है वीडियो की हकीकत
दरअसल नम्रता के ज़रिए शेयर की गई वीडियो असल नहीं है. रोहित शर्मा का वीडियो रिकॉर्डेड है जिसे कोई भी अपने हिसाब से खुद को उसमें एड करके एडिट कर सकता है. नम्रता मल्ला ने भी इसमें अपने आपको इमें एडिट किया है और अपने हिसाब से रोहित से बात की है. रोहित शर्मा के इस वीडियो के साथ आप भी अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं.
यह भी देखिए:
एक बार फिर टॉपलेस हुईं सोफिया हयात, कैप्शन में लिखा, I am sexy & Beautiful
ZEE SALAAM LIVE TV